PBL-4 : हैदराबाद हंटर्स ने सिंधु को 80 लाख में खरीदा, सायना...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 08 अक्टूबर 2018, 2:50 PM (IST)

नई दिल्ली। प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पिछले सीजन में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली हैदराबाद हंटर्स ने इस बार खिताब पर बड़ा दांव मारने के लिए अग्रणी भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को अपने साथ शामिल किया है। हैदराबाद ने 80 लाख रुपए में रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु को टीम में शामिल कर लिया है। पिछले सीजन में सिंधु ने चेन्नई स्मैशर्स का प्रतिनिधित्व किया था और इस टीम ने मुंबई रॉकेट्स को फाइनल में 4-3 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की थी।

इस साल प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) सीजन-4 में अपने पहले खिताब के लिए दांव फेंकने वाली नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स को भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल का साथ मिला है। नॉर्थ ईस्ट की टीम ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में आयोजित पीबीएल सीजन-4 की नीलामी में सायना को 80 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। पिछले दो सीजन से अवध वॉरियर्स का प्रतिनिधित्व करती आ रहीं सायना को अब नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स टीम की जर्सी में बैडमिंटन कोर्ट पर अपनी पुरानी टीम के खिलाडिय़ों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते देखा जाएगा।

अपनी टीम को और भी मजबूत करने के लिए नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स ने दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी यिओन सियोंग यू को भी अपनी टीम में शामिल किया है। इसके अलावा टीम ने दक्षिण कोरिया की ही एक अन्य खिलाड़ी किम हा ना को 40 लाख रुपए में खरीदकर टीम से जोड़ा है। पीबीएल-4 में शामिल होने वाली नई टीम पुणे-7 एसेस ने बड़ा दांव मारने के लिए स्पेन की दिग्गज खिलाड़ी कैरोलीना मारिन को टीम में शामिल किया है। पुणे ने मारिन को 80 लाख रुपए में खरीदा है।

रियो ओलम्पिक की स्वर्ण पदक विजेता मारिन को अपनी टीम में शामिल कर पुणे ने यह साबित कर दिया है कि वह भले ही पहली बार इस लीग में हिस्सा ले रही हो, लेकिन वह अन्य-8 टीमों के लिए खिताबी जीत आसान नहीं होने देगी। इसके अलावा पुणे ने अपनी टीम में भारतीय युगल बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी को भी शामिल किया है। पुणे टीम का मालिकाना हक बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू के पास है।

विक्टर को अहमदाबाद, सुंग को चेन्नई ने खरीदा

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स, अवध वॉरियर्स और चेन्नई स्मैशर्स ने विदेशी खिलाडिय़ों पर बड़ी बोली लगाई है। अहमदाबाद ने डेनमार्क के दिग्गज खिलाड़ी विक्टर एक्सलसेन को 80 लाख रुपए में खरीदा है। पिछले दो सीजन तक बेंगलुरु ब्लास्टर्स के लिए खेलने वाले विक्टर अब अहमदाबाद की टीम में शामिल हो गए हैं। अहमदाबाद ने भारतीय युगल खिलाड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी को भी 52 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम से जोड़ा है।

अवध वॉरियर्स श्रीकांत और सायना जैसे खिलाडिय़ों पर बड़ी बोली न लगाते हुए दक्षिण कोरिया के अनुभवी खिलाड़ी और वल्र्ड नंबर-8 सोन वान हो से हाथ मिलाया है। अवध की टीम ने हो को 80 लाख रुपए में खरीदा है। अवध ने भारतीय महिला युगल दिग्गज अश्विनी पोनप्पा को 32 लाख रुपए में खरीदकर टीम के साथ जोड़ा है। माथियास क्रिस्टियन को 37 लाख रुपए और ली यांग को 31 लाख रुपए में टीम में शामिल किया है।

वल्र्ड नंबर-9 और दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी सुंग जी ह्यून को 80 लाख रुपए में खरीदकर मौजूदा विजेता चेन्नई स्मैशर्स ने अपने खिताब को बचाए रखने के लिए बड़ा दांव फेंका है। ह्यून के साथ के लिए चेन्नई की टीम ने डेनमार्क के क्रिस एडॉक को 54 लाख रुपए में टीम के साथ जोड़ा है। इसके अलावा उसने रुतापर्णा पांडा, सुमित रेड्डी को भी खरीदा है।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह