PKL-6 : तमिल थलाइवाज ने चैंपियन पटना पाइरेट्स को किया चित

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 08 अक्टूबर 2018, 1:07 PM (IST)

चेन्नई। अजय ठाकुर के 14 और सुरजीत सिंह के सात अंकों की बदौलत तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे संस्करण के पहले मुकाबले में रविवार को मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स को 42-26 के बड़े अंतरों से हरा दिया। यहां जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए जोन-बी के इस मुकाबले में तमिल ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और पहले हाफ में 26-8 की विशाल बढ़त हासिल कर ली।

पटना की टीम शुरू से ही नहीं संभल सकी और 22वें मिनट तक उसे तीन बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा। तमिल ने इसके बाद अपनी बढ़त को लगातार बढ़ाना जारी रखा और 42-26 के बड़े अंतर से मैच जीतकर लीग के छठे सीजन में अपना विजयी आगाज किया। तमिल के लिए अजय और सुरजीत के अलावा अमित हुड्डा ने चार अंक जुटाए।

तमिल ने रेड से 24, टेकल से 11, ऑल आउट से छह और एक अतिरिक्त अंक प्राप्त किया। वहीं तीन बार की चैम्पियन पटना के लिए प्रदीप नरवाल ने 11 और मंजीत ने आठ अंक बटोरे। पटना ने रेड से 21, टैकल से दो, ऑल आउट से दो और एक अतिरिक्त अंक हासिल किया।

पुणेरी पल्टन ने यू मुंबा से ड्रॉ खेला

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

चेन्नई। पुणेरी पल्टन ने रविवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे संस्करण में जोन-ए के अपने पहले मुकाबले में यू मुंबा के खिलाफ रोमांचक ड्रॉ खेला। जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेला यह मुकाबला दो हाफ के बाद 32-32 पर छूटा। दोनों टीमों के बीच पूरे मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली। पल्टन की ओर से नितिन तोमर ने रेड के जरिए सबसे अधिक 15 अंक जबकि यू मुंबा के लिए सिद्धार्थ देसाई ने 14 अंक अर्जित किए।

देसाई का यह पहला सीजन है। पहले हाफ की समाप्ति तक यू मुंबा 20-18 से आगे चल रही थी लेकिन दूसरे हाफ में वह विपक्षी टीम से आगे नहीं निकल पाई। दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने अटैक के साथ डिफेंस में भी कमाल का खेल दिखाया। मुंबा की ओर से फजल अत्राचली और पल्टन की ओर से गिरिश इर्नाक ने चार-चार टैकल प्वाइंट हासिल किए। पुणेरी पल्टन का अगला मुकाबला हरयाणाा स्टीलर्स से होगा जबकि यू मुंबा जयपुर पिंक पैंथर्स से भिड़ेगी।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह