डेब्यू टेस्ट में यह कमाल कर इन 5 की जमात में आए पृथ्वी शॉ

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 07 अक्टूबर 2018, 3:42 PM (IST)

नई दिल्ली। दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में ड्रीम डेब्यू रहा। पृथ्वी वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने उतरे। पृथ्वी ने 154 गेंदों पर 19 चौकों की मदद से 134 रन की धमाकेदार पारी खेली। भारत ने यह टेस्ट पारी और 272 रन से जीता और पृथ्वी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पृथ्वी अपने पहले ही टेस्ट में यह अवार्ड हासिल करने वाले छठे भारतीय बने। 18 साल के पृथ्वी की कप्तानी में भारत की जूनियर टीम ने इसी साल न्यूजीलैंड में आयोजित अंडर-19 विश्व कप जीता था। भारत ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से करारी मात दी थी।

अब हम नजर डालेंगे अपने पहले ही टेस्ट में मैन ऑफ द मैच बने 5 और भारतीयों के प्रदर्शन पर :-



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

प्रवीण आम्रे

टेस्ट कब से शुरू : 13 नवंबर 1992
कहां : डरबन
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
प्रदर्शन : 103 रन
नतीजा : ड्रॉ

आरपी सिंह

टेस्ट कब से शुरू : 21 जनवरी 2006
कहां : फैसलाबाद
विरुद्ध : पाकिस्तान
प्रदर्शन : 89/4 विकेट, 75/1 विकेट
नतीजा : ड्रॉ

रविचंद्रन अश्विन


टेस्ट कब से शुरू : 6 नवंबर 2011
कहां : दिल्ली
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
प्रदर्शन : 81/3 विकेट, 47/6 विकेट
नतीजा : भारत 5 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह

शिखर धवन

टेस्ट कब से शुरू : 14 मार्च 2013
कहां : मोहाली
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
प्रदर्शन : 187 रन
नतीजा : भारत 6 विकेट से जीता

रोहित शर्मा


टेस्ट कब से शुरू : 6 नवंबर 2013
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
प्रदर्शन : 177 रन
नतीजा : भारत पारी और 51 रन से जीता

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता