भारत ने दर्ज की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत, ये हैं टॉप-6

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 06 अक्टूबर 2018, 4:06 PM (IST)

नई दिल्ली। विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। उसने राजकोट में खेले गए दो मैच की सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन ही वेस्टइंडीज को पारी और 272 रन से शिकस्त दे दी। यह पारी के आधार पर भारत की अपने क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है।

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 649 रन बनाकर घोषित कर दी। कोहली (139), पृथ्वी शॉ (134) व रवींद्र जडेजा (नाबाद 100) ने शतक और विकेटकीपर ऋषभ पंत (92) व चेतेश्वर पुजारा (86) ने अर्धशतक जमाए। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 181 रन पर ही ढेर हो गई।

रविचंद्रन अश्विन ने दो, मोहम्मद शमी ने दो और उमेश यादव, जडेजा व कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया। भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खिलाया और मेहमान टीम की दूसरी पारी भी 196 रन पर सिमट गई। कुलदीप ने पांच, जडेजा ने तीन और अश्विन ने दो विकेट झटके।

अब हम देखेंगे भारत की टेस्ट में पारी के आधार पर हासिल की गई 5 और सबसे बड़ी जीत :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

कब से शुरू : 14 जून 2018
कहां : बेंगलुरू
विरुद्ध : अफगानिस्तान
नतीजा : भारत पारी और 262 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : शिखर धवन (107 रन)

2

कब से शुरू : 25 मई 2007
कहां : ढाका
विरुद्ध : बांग्लादेश
नतीजा : भारत पारी और 239 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : जहीर खान (34/5 विकेट, 54/2 विकेट)

3

कब से शुरू : 24 नवंबर 2017
कहां : नागपुर
विरुद्ध : श्रीलंका
नतीजा : भारत पारी और 239 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : विराट कोहली (213 रन)


ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह

4

कब से शुरू : 18 मार्च 1998
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
नतीजा : भारत पारी और 219 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : जवागल श्रीनाथ (80/3 विकेट, 44/3 विकेट)

5

कब से शुरू : 20 नवंबर 2010
कहां : नागपुर
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
नतीजा : भारत पारी और 198 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : राहुल द्रविड़ (191 रन)

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह