क्रिस्टियानो रोनाल्डो व लियोनेल मेसी की तुलना पर पेले ने कहा...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 06 अक्टूबर 2018, 1:32 PM (IST)

नई दिल्ली। फुटबॉल जगत के दिग्गजों में शुमार पेले ने शुक्रवार को कहा कि वे पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बजाय अपनी टीम में अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी को चुनेंगे। भारत के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया के साथ बातचीत में पेले ने यह बात कही।

ब्राजील के दिग्गज पेले ने कहा कि कई लोग उनकी तुलना जॉर्ज बेस्ट से करते हैं लेकिन दोनों की स्टाइल में भिन्नता है और यही अंतर मेसी और रोनाल्डो में है। हिंदुस्तान लीडरशिप सम्मेलन-2018 में शामिल तीन बार के विश्व कप चैम्पियन पेले ने कहा कि अगर मैं अपनी टीम के बारे में फैसला लूंगा, तो मैं रोनाल्डो की जगह मेसी को चुनूंगा।

उन्होंने कहा, मेसी और रोनाल्डो की तुलना करना मुश्किल है। मेसी का स्टाइल रोनाल्डो से बिल्कुल अलग है। कई लोग मेरी तुलना जॉर्ज से करते हैं, लेकिन हमारे खेल के तरीके अलग हैं। रोनाल्डो अधिक सेंटर फॉरवर्ड हैं, वहीं मेसी एक अधिक संतुलित खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

फुटबॉल के खेल में हुए बदलाव के बारे में पेले ने कहा, फुटबॉल का खेल मैदान के अंदर जरा सा भी नहीं बदला है। सबसे बड़ा बदलाव सुविधाओं में आया है। हमारे पास ऐसी बेहतरीन सुविधाएं नहीं थी। पेले ने 1958 में ब्राजील के साथ पहली बार फीफा विश्व कप का खिताब जीता था। इसके बाद, 1962 में इस खिताब की रक्षा की थी। पेले की कप्तानी में 1970 में ब्राजील ने एक बार फिर फीफा विश्व कप खिताब पर कब्जा जमाया था।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह