विवेक हत्याकांड: "डीजीपी मुझे बर्खास्त करें या मैं खुद इस्तीफा दे दूंगा"

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 06 अक्टूबर 2018, 10:26 AM (IST)

एटा। विवेक तिवारी हत्याकांड के आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी और संदीप के बचाव में पुलिस तंत्र से विद्रोह करने वाले एटा पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सर्वेश चौधरी को प्रतिसार निरीक्षक चरण पाल के सरकारी आवास में नजरबंद कर दिया गया है।

सर्वेश चौधरी के भाई देवेंद्र चौधरी का आरोप है कि उसके सगे भाई को उससे और परिजनों से भी नहीं मिलने दिया जा रहा है। मोबाइल छीन लिया गया है। सर्वेश के भाई देवेंद्र ने बताया कि सर्वेश का कहना है, "या तो सिस्टम को सुधारो, नहीं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। या तो डीजीपी मुझे बर्खास्त करें या मैं खुद इस्तीफा दे दूंगा।" परिजन सर्वेश को मनाने में जुटे हैं।

मुख्यमंत्री ने किया इन्हें सस्पेंड

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काला दिवस मनाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन थानाध्यक्षों के तबादले कर दिए और तीन पुलिसकर्मियों को किए सस्पेंड कर दिया।
लखनऊ के अलीगंज थाने में तैनात सिपाही जितेंद्र कुमार वर्मा, गुडंबा थाने के सिपाही सुमित कुमार और नाका थाने में तैनात सिपाही गौरव चौधरी को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा जिन तीन थानों के इंचार्ज का तबादला कर दिया गया है। उनमें लखनऊ के ही नाका के थाने के एसओ परशुराम सिंह , एसओ अलीगंज अजय यादव और एसओ गुडंबा धर्मेश शाही हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे