PM मोदी बोले-विपक्ष तो एक परिवार की आरती उतारने में लगा है

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 06 अक्टूबर 2018, 08:42 AM (IST)

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां तो एक परिवार की आरती उतारने का काम करने से समय नहीं मिलता है। राजस्थान में भी वैसी ही स्थिति है। उन्होंने कहा कि परिवार की सेवा करने वाले लोग आपका भला क्या करेंगे। उनका मन एक परिवार की सेवा में लगा रहता है। उनका कार्य जनता की तरफ ध्यान नहीं देना होता है। मोदी ने कहा कि विपक्ष झूठ का सहारा अपनाकर जनता में भ्रम पैदा कर रहा है। हम कहते हैं कि विकास पर चर्चा करे। हमने कितने पुल बनाए और आप ने कितने पुल बनाए, इस पर चर्चा करें। लेकिन वे तो जनता में झूठ बोलने का कार्य करते हैं।

मोदी ने कहा कि बड़ी मुश्किल से 60 साल के बाद देश ने एक दिशा पकड़ी है। अब उनको किसी भी हालत में यहां फिर से देखने का भी मौका नहीं देना है।मोदी ने कहा कि एक तरफ तो वोट बैंक की राजनीति का खेल चला रहा है । दूसरी ओर सर्व जनहिताय के रूप में कार्य कर रही है। विपक्ष समाज को बांटकर वोट की राजनीति कर रही है। समाज को बांटकर अपना उल्लू सीधा करने का कार्यक्रम विपक्ष कर रहा है।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


मोदी ने कहा कि हमारे यहां मान्यता है कि जो कोई यात्रा करके लौटते हैं तो हम उनके दर्शन करने पहुंच जाते हैं। क्योंकि इसके पीछे यह ध्येय होता है कि हमें उस पुन्य का कुछ अंश हमें मिल जाए। इसलिए वसुंधरा राजे की यात्रा कुछ पुन्य प्राप्त करने यहां आया हूं। इससे पूर्व मोदी के मंच पर पहुंचने पर भाजपा नेता ओम माथुर ने साफा पहनाकर स्वागत किया गया। वहां जनता की ओर से मोदी के नारे गूंजने लगे तो मोदी ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया।


दो लाख सरकारी नौकरी लगवाई

मंच से बोलते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री को किसानों के हितों के लिए कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आपने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करवाई। आपने ग्रामीण महिलाओं की समस्याओं के निदान के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना लेकर आए, जिससे छोटे से छोटे गांव में महिलाओं ने इस योजनाओं का लाभ उठाया। आपने किसानों के लिए फसल बीमा योजना लेकर जो किसानों को जीवनदान की भूमिका निभा रही है। माननीय प्रधानमंत्री ने 33 प्रतिशत खराब होने पर फसल का मुआवजा का प्रावधान किया। वसुंधरा राजे ने कहा कि पचास साल में जितने कॉलेज बने, उतने कॉलेज हमने पांच साल बना दिए हैं। दो लाख सरकारी नौकरी लगवाई है। बीसलपुर का पानी अजमेर को मिल रहा है। दस लाख तक का लोन रोजगार दिलाने का बहुत बढिया कार्य किया है।







यह भी पढ़े : आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े















मंच से बोलते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विश्व में सम्मान होता है। अमेरिका भी नरेन्द्र मोदी के लिए सक्षम प्रधानमंत्री बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अच्छी तरह जानते है कि एक वोट की कीमत।







यह भी पढ़े : अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली






























सैनी ने कहा कि एक वोट की वजह से हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की सरकार चली गई। भाजपा कार्यकर्ता कमर कस कर चुनाव की तैयारी में जुट जाओ।

यह भी पढ़े : आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े






यह भी पढ़े : इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी


यह भी पढ़े : यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल


यह भी पढ़े : प्यार और शादी के लिए तरस रही है यहां लडकियां!


यह भी पढ़े : यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल


यह भी पढ़े : खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम


यह भी पढ़े : क्या आपकी लव लाइफ से खुशी काफूर हो चुकी है...!