गांवों में टीबी रोग के मरीजों को खोज रही है स्टेट टीम

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 05 अक्टूबर 2018, 4:07 PM (IST)

राजसमंद/जयपुर। गांव-ढाणियों में सक्रिय टीबी रोगियों की खोज के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से राजसमंद जिले में घर-घर जाकर संभावित रोगियों के बलगम के नमूने एकत्र कर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
गांव-ढाणियों में आशाओं के माध्यम से सक्रिय टीबी रोगियों की खोज के लिए संचालित गतिविधियों का पर्यवेक्षण करने एवं गांवों में टीबी के मरीजों को निक्षय पोषण योजना में मिल रहे लाभ का फिडबैक लेने के लिए राज्यस्तर के क्षय अनुभाग से स्टेट आईईसी ऑफिसर कमल पालीवाल एवं स्टेट पीपीएम कॉर्डिनेटर सी.पी. मीणा ने दिवेर, छापली, ताल, लसानी ग्राम पंचायतों के विभिन्न गांवों का दौरा किया तथा टीबी मरीजों से संपर्क किया।

उन्होंने संशोधित राष्ट्रीय क्षय निवारण कार्यक्रम के तहत संचालित गतिविधियों एवं आशाओं को मिल रही प्रोत्साहन राशि के बारे में भी जानकारी ली। टीम के साथ ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक उत्तम मेवाड़ा एवं डीपीसी तरुण श्रीमाली साथ थे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे