विजय हजारे ट्रॉफी : दिल्ली की जीत में चमके नीतीश और ललित

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 04 अक्टूबर 2018, 6:49 PM (IST)

नई दिल्ली। नीतीश राणा (107) के शानदार शतक के बाद ललित यादव (25/5 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से दिल्ली ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-बी मैच में गुरुवार को मध्य प्रदेश को 75 रन से हरा दिया। दिल्ली ने यहां पालम बी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 284 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद मध्य प्रदेश को 42.4 ओवर में 209 रन पर समेट दिया।

मध्य प्रदेश के लिए वेंकटेश अय्यर ने 53, सारांश जैन ने 47 और अंशुल त्रिपाठी ने 36 रन बनाए। दिल्ली की ओर से ललित के अलावा मनन शर्मा ने दो जबकि सुबोथ भाटी, नीतीश राणा और ध्रुव शोरी ने एक-एक विकेट निकाला। इससे पहले, दिल्ली ने राणा के शतक से निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 284 रन का स्कोर खड़ा किया। राणा ने 98 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के लगाए।

उनके अलावा ध्रुव शोरी ने 67 और उन्मुक्त चंद तथा कप्तान गौतम गंभीर ने 41-41 रन बनाए। मध्य प्रदेश के लिए मिहिर हिरवानी ने चार और ईश्वर पांडे ने दो विकेट चटकाए। ग्रुप-बी के दूसरे मैच में केरल ने रोमांचक मुकाबले में उत्तर प्रदेश को एक रन से शिकस्त दी। केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन का स्कोर बनाया जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम कप्तान सुरेश रैना के अर्धशतक के बावजूद 49.5 ओवर में 227 रन पर सिमट गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रैना ने 69 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाए। समर्थ सिंह ने 42 और रिंकू सिंह ने 33 रन का योगदान दिया। केरल के लिए जलज सक्सेना, केसी अक्षय और विनूप मनोहरन ने दो-दो सफलता हासिल की। इससे पहले, केरल ने वीए जगदीश के 82 रन की बदौलत 228 रन का स्कोर बनाया। जगदीश ने 101 गेंदों पर आठ चौके लगाए। सलमान नाजिर ने 43 और जलज सक्सेना ने 36 रन का योगदान दिया। उत्तर प्रदेश के लिए सौरभ कुमार ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके। वहीं अंकित राजपूत और शिवम मावी को एक-एक विकेट मिला।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता