अगर अब नहीं बना राम मंदिर तो फिर कभी नहीं बनेगा : शिवसेना

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 04 अक्टूबर 2018, 5:32 PM (IST)

मुंबई। राम मंदिर मामले में आए दिन तरह-तरह की बयानबाजी सामने आ रही है। हालांकि राम मंदिर का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। कभी आरएसएस कोई बयान देती है तो कभी शिवसेना या अन्य राजनीतिक पार्टी। अब शिवसेना ने भी बयान दिया है कि अब भी अगर राम मंदिर नहीं बन सका तो फिर कभी नहीं बन पाएगा।
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि जन्मभूमि निर्माण के मुख्य महंत व्यासजी ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और कहा सिर्फ शिवसेना ही मंदिर बनवा सकती है। उन्होंने कहा कि शिवसेना का देश और धार्मिक आस्था के प्रति समर्पण से दुनिया परिचित है। शिवसेना के कार्यकर्ता अब अयोध्या जाने के बारे में सोच रहे हैं। यदि अब भी राम मंदिर का निर्माण नहीं हो सका तो फिर कभी नहीं होगा।
इससे पूर्व आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी कह चुके हैं कि आस्था से जुड़े विषयों को व्यापक नजरिया बनाने की जरूरत है। उन्हें उम्मीद है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा।

सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यों वाली बेंच ने हाल ही एक फैसले में कहा था कि मस्जिद में नमाज पढ़ना इस्लाम का अभिन्न हिस्सा नहीं है। अदालत के इस फैसले के बाद टाइटल सूट से जुड़े मुख्य मामले की सुनवाई का रास्ता साफ हो गया है। अब टाइटल सूट पर 29 अक्टूबर से सुनवाई शुरू होगी।


ये भी पढ़ें - यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’

अदालत के फैसले के बाद बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि मंदिर निर्माण की बड़ी बाधा दूर हो चुकी है। उन्हें उम्मीद है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द शुरू होगा। हालांकि राम मंदिर कब से बनना शुरू होगा इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा।

ये भी पढ़ें - इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी