सीडब्ल्यूआई के अनुबंध में रौच की वापसी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 02 अक्टूबर 2018, 3:21 PM (IST)

एंटिगा। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज कीमर रौच ने क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के 2018-19 अनुबंध में सभी प्रारूपों में वापसी की है।

सीडब्ल्यूआई ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि रौच के साथ अन्य तीन खिलाडिय़ों को भी इस अनुबंध में जगह मिली है। इसमें कप्तान जेसन होल्डर, बल्लेबाज शाई होप और तेज गेंदबाजी अल्जारी जोसेफ का नाम शामिल है।

पिछले साल, जुलाई में रौच को वेस्टइंडीज टीम में वापस बुलाया गया था। इसके बाद टीम के लिए खेले गए मैचों में उन्होंने 41 विकेट हासिल किए। इसमें टेस्ट मैचों के 11 विकेट शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि सीडब्ल्यूआई ने इस साल जनवरी में घोषित हुई नई प्रणाली को ध्यान में रखकर खिलाडिय़ों के लिए नए सीजन का अनुबंध तैयार किया है।

बल्लेबाज एविन लेविस ने सीडब्ल्यूआई द्वारा उन्हें दिए गए सफेद गेंद के अनुबंध को लेने से इनकार कर दिया।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे