3 बैंकों ने बढाई ब्याज दरें, होम, ऑटो और अन्य लोन की बढेगी ईएमआई

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 02 अक्टूबर 2018, 10:18 AM (IST)

नई दिल्ली। देश के तीन बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(एसबीआई), आईसीआईसीआई और एचडीएफसी ने अपनी ब्याज की दरों में वृद्धि कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, एसबीआई ने ब्याज दर में 0.5 प्रतिशत, आईसीआईसीआई ने 0.10 प्रतिशत और एचडीएफसी ने होम लोन पर 0.10 प्रतिशत की वृद्धि की है। बैंकों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले कर दी गई है। बैंकों के ब्याज दर बढ़ाने से होम, ऑटो और अन्य लोन पर ग्राहकों की ईएमआई बढ़ जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उल्लेखनीय है कि अगस्त में आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के तुरंत बाद ही एचडीएफसी ने होम लोन पर अपनी ब्याज दरों में 20 आधार अंकों की वूद्धि की थी। चौथी द्विमासिक मौद्रिक नीति पर निर्णय लेने के लिए मौद्रिक नीति समिति तीन अक्टूबर से अपनी तीन दिवसीय बैठक शुरू होगी।

ये भी पढ़ें - क्या आपकी लव लाइफ से खुशी काफूर हो चुकी है...!

वहीं आरबीआई मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 25 आधार अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी करने की योजना है। इसमें मुख्य कारण महंगा कच्चा तेल तथा डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी से महंगाई के ओर बढऩे की उम्मीद जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम