स्पेन में किया पुलिस ने हजारों प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 02 अक्टूबर 2018, 09:05 AM (IST)

बार्सिलोना। स्पेन की राष्ट्रीय पुलिस के मुख्यालय और क्षेत्रीय संसद के सामने प्रदर्शन कर रहे कैटालोनिया के हजारों प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने तितर-बितर कर दिया। ये प्रदर्शनकारी कैटालोनिया की आजादी को लेकर कराए गए जनमत संग्रह की पहली वर्षगांठ के मौके पर प्रदर्शन कर रहे थे। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी इन दोनों स्थानों पर इकट्ठा हुए।

प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर चीजें फेंकी। वहीं संसद के बाहर प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा चारदीवारी को लांघने की कोशिश की और चैंबर तक घुस गए लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कैटालोनिया की आजादी को लेकर देश में कराए गए अवैध जनमत संग्रह की पहली वर्षगांठ के मौके पर इस प्रदर्शन का आयोजन किया गया था।
-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी