कोरिया ओपन : चोउ तिएन चेन व नोजोमी ओकुहारा ने जीते खिताब

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 30 सितम्बर 2018, 1:11 PM (IST)

सियोल। चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन और जापान की दिग्गज खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा ने रविवार को अपने-अपने फाइनल मुकाबलों में जीत हासिल कर कोरिया ओपन का खिताब अपने नाम किया। तिएन ने पुरुष एकल वर्ग और ओकुहारा ने महिला एकल वर्ग में खिताबी जीत हासिल की।

पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में वल्र्ड नम्बर-4 तिएन ने इंडोनेशिया के वल्र्ड नम्बर-14 टॉमी सुगियाटरे को केवल 39 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-13, 21-16 से मात देकर कोरिया ओपन का खिताब अपने नाम किया। इस वर्ग में समीर वर्मा ने भारत की ओर से मुख्य चुुनौती पेश की थी। हालांकि वे प्री क्वार्टर फाइनल में ही हार गए।

इसके अलावा महिला एकल वर्ग में ओकुहारा ने अमेरिका की झांग बिवेन को 53 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-10, 17-21, 21-16 से मात दी और कोरिया ओपन टूर्नामेंट जीत लिया।ô ओकुहारा ने भारत की स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल को क्वार्टर फाइनल में मात दी थी। इस टूर्नामेंट रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने हिस्सा नहीं लिया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे