ट्राइब्स इंडिया की ब्रांड एम्बेसेडर बनीं मैरीकॉम

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 28 सितम्बर 2018, 1:53 PM (IST)

नई दिल्ली। जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने जनजातीय उत्पादों को बढ़वा देने के लिए गुरुवार को ‘पंच तंत्र’ लांच किया और इसके लिए महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को ‘ट्राइब्स इंडिया’ का ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया।

एक विज्ञप्ति के अनुसार, ट्राइबल कोऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ट्राइफेड) द्वारा प्रोत्साहित पंच तंत्र एक पांरपरिक जनजातीय हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पाद है और मैरीकॉम अब इसका प्रचार करेंगी।

मैरीकॉम ने लांच करने के दौरान कहा कि इस तरह की पहल से जुडऩे से जनजातीय समुदाय के जीवन में बड़ा वित्तीय और आर्थिक बदलाव आएगा।

केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने कहा कि ट्राइफेड को सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों की तुलना में कहीं अधिक उपयोग किया जाता है और यह भारतीय अर्थव्यवस्था में एक गेम चेंजर बन सकता है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ट्राइफेड ने जनजातीय उद्यमिता को बढ़ावा देने और आजीविका के अवसर पैदा करने के लिए शीर्ष 200 कारीगरों और उत्पादकों को समारोह में आमंत्रित किया है। (आईएएनएस)

यह भी पढ़े : टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह