पाक ने आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए पूर्व PM शरीफ की भैंसें बेची

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 28 सितम्बर 2018, 10:11 AM (IST)

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने आर्थिक तंगी की वजह से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आठ भैंसें बेच दी है। इसके माध्यम से 23 लाख रुपए एकत्रित किए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह अभियान सरकार के फिजूलखर्ची रोकने के अभियान के तहत की गई है।इससे पूर्व भी गत सप्ताह 61 लग्जरी कारें विक्रय करके पाकिस्तान सरकार ने करीब 20 करोड़ रुपए जुटाए थे। पाक सरकार ने बुलेटप्रूफ कारों सहित 102 कारें और मंत्रिमंडल के इस्तेमाल के चार हेलिकॉप्टर बेचने की योजना बताई जा रही है। प्रधानमंत्री आवास की 3 भैंसों और 5 कटड़ा/कटिया (भैंस के बच्चे) की इस्लामाबाद में हुई नीलामी से कुल 23,02,000 रुपए प्राप्त हुए हैं।

माना जा रहा है कि ये भैंसें नवाज शरीफ के समर्थकों ने खरीदी है। नवाज के समर्थक काल्ब अली ने इनमें से एक भैंस 3,85,000 रुपए में क्रय की है। अली ने बताया कि मैंन इस भैंस से भावनात्मक जुड़ाव के कारण उसकी नीलामी की कीमत 1,20,000 रुपए से तीन गुना बोली लगाई है। जानकारों का कहना है कि नवाज के समर्थक उनको गिफ्ट करने के लिए ही इन भैंसों को खरीदा है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अली ने बताया कि भैंस को नवाज शरीफ के प्रति अपने लगाव होने के कारण क्रय की है। मैं इसे नवाज शरीफ और बहन मरियम शरीफ के प्रतीक के तौर पर रखूंगा। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के कार्यकर्ता फखर वराइच ने चार कटड़ा/कटिया में से दो को क्रमश: 2,15,000 रुपए और 2,70,00 रुपए में क्रय किया और एक अन्य आदमी ने तीसरे को 1,82,000 रुपए में क्रय किया है।

यह भी पढ़े : अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर देख लेते हैं ये बच्चे


यह भी पढ़े : प्यार और शादी के लिए तरस रही है यहां लडकियां!