वुहान ओपन : पावलुचेनकोवा से हारकर बाहर हुईं पेट्रा क्वितोवा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 26 सितम्बर 2018, 5:50 PM (IST)

वुहान (चीन)। रूस की एनास्तासिया पावलुचेनकोवा से मिली हार के कारण चेक गणराज्य की अनुभवी खिलाड़ी पेट्रा क्वितोवा को बुधवार को वुहान ओपन के तीसरे दौर में हारकर बाहर होना पड़ा। महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में वल्र्ड नम्बर-39 पावलुचेनकोवा ने क्वितोवा को 3-6, 6-3, 6-3 से मात दी।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, इस हार के कारण क्वितोवा की तीसरे वुहान ओपन खिताब को जीतने की उम्मीद भी खत्म हो गई। क्वितोवा पर मिली जीत से पावलुचेनकोवा ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्वार्टर फाइनल में पावलुचेनकोवा का सामना ऑस्ट्रेलिया की टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी से होगा।

बार्टी ने उलटफेर करते हुए मौजूदा विंबलडन चैम्पियन जर्मनी की एंजेलिक केर्बर को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वल्र्ड नंबर-17 बार्टी पिछले साल यहां उपविजेता रही थी। उन्होंने तीसरी सीड केर्बर को 7-5, 6-1 से मात दी। इस जीत के साथ ही बार्टी ने विश्व की शीर्ष-10 खिलाडिय़ों के खिलाफ लगातार सात मैच हारने के गतिरोध को तोड़ दिया।

शेनझेन ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे मरे

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शेनझेन (चीन)। ब्रिटेन के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने अच्छी शुरुआत करते हुए शेनझेन ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। मरे ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में चीन के झिझेन झांग को मात दी। पूर्व वल्र्ड नम्बर-1 मरे ने झांग को 6-3, 6(3)-7, 6-2 से मात देकर अगले दौर में कदम रख लिया है। यह इस साल उनके करियर का 11वां मैच रहा। दूसरे दौर में मरे का सामना बेल्जियम के पेशेवर टेनिस खिलाड़ी डेविड गोफिन से होगा।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता