मुख्यमंत्री ने किया राजस्थान को पर्यटन के क्षेत्र में सिरमौर बनाने का आह्वान

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 26 सितम्बर 2018, 4:37 PM (IST)

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने विश्व पर्यटन दिवस (27 सितम्बर) पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे राजस्थान को पर्यटन के क्षेत्र में सिरमौर बनाने के लिये राज्य सरकार के प्रयासों में भागीदार बनें।

राजे ने अपने संदेश में कहा कि राजस्थान पर्यटन की दृष्टि से सम्पन्न राज्यों में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। यहां की प्राकृतिक विविधता, गौरवशाली इतिहास, बहुरंगी संस्कृति, लोक संगीत, तीज त्यौहार, मेले, भव्य महल, अदभुत हवेलियां एवं ऐतिहासिक किले दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के पर्यटन उद्योग को सशक्त बनाने के लिये लगातार प्रयत्नशील है। इसके लिये राजस्थान पर्यटन की प्रभावी ब्रान्डिंग, पुरा महत्व के किलों, स्मारकों, धार्मिक स्थलों के जीर्णाद्धार व लोक देवी-देवताओं तथा संत महात्माओं के पेनोरमा निर्माण जैसे कार्यों पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटकों को सुरक्षा व अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे