टाई के बाद ऐसा बोले अफगानी कप्तान और मोहम्मद शहजाद

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 26 सितम्बर 2018, 2:55 PM (IST)

दुबई। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान असगर अफगान का कहना है कि भारत जैसी मजबूत टीम के साथ टाई मैच भी जीत के बराबर है। वेबसाइट ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार रात को एशिया कप में भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया मैच टाई पर समाप्त हुआ। हालांकि, अफगानिस्तान को बाहर होना पड़ा।

इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद शहजाद की 124 और मोहम्मद नबी की 64 मैचों की पारी के दम पर भारत के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम 49.5 ओवरों में 252 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच टाई पर समाप्त हुआ। मैच के बाद एक बयान में कप्तान अफगान ने कहा कि हमारे लिए इस मैच का विकेट अच्छा था क्योंकि यह स्पिन विकेट था।

खासकर शहजाद के लिए यह विकेट सबसे सही था। हमारे स्पिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। भारत जैसी टीम के साथ टाई मैच का मतलब ही जीत है। अफगान ने कहा, भारतीय टीम आम तौर पर आसानी से अपने लक्ष्य को हासिल कर लेती है। इस प्रकार के मैच प्रशंसकों के लिए भी अच्छे होते हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शतक जमाकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल करने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज व विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद ने कहा कि सही कहूं तो मैं परिणाम से खुश नहीं हूं। इतना गरम मौसम, मैदान पर इतनी देर तक खेलना, ऐसे में यह नतीजा खुशी नहीं देता। मैंने आज हर गेंद पर प्रहार करने की सोची थी क्योंकि हमारा सफर पहले ही खत्म हो चुका था। मुझे एशिया की बढिय़ा टीमों के खिलाफ खेलकर अच्छा लग रहा है। शहजाद ने 116 गेंदों पर 11 चौकों व 7 छक्कों की मदद से 124 रन ठोके।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह