बाजरे की खरीद 1950 रुपए के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करने को स्वीकृति

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 25 सितम्बर 2018, 11:02 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भावांतर भरपाई योजना के तहत खरीफ विपणन सीजन 2018-19 के दौरान बाजरे की खरीद 1950 रुपए के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करने की स्वीकृति प्रदान की गई।
कृषि विकास अधिकारियों द्वारा किए गए क्षेत्र सत्यापन के अधार पर कृषि विभाग द्वारा प्रस्तुत सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार कुल 3,40,910.54 हैक्टेयर क्षेत्र में बाजरे की बुआई की गई है, जिससे खरीफ सीजन 2018 के दौरान 6,20,699.24 मीट्रिक टन बाजरे का उत्पादन होने की संभावना है। लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरण के लिए एक लाख मीट्रिक टन बाजरे की खरीद करने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए केन्द्र सरकार की 21 मार्च, 2014 की नीति के अनुसार केन्द्र सरकार द्वारा सभी आकस्मिक तथा वैधानिक शुल्कों के साथ किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के भुगतान समेत पूरी प्रतिपूर्ति की जाएगी। बकाया 5,20,699.24 मीट्रिक टन की खरीद भावांतर भरपाई योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा की जाएगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे