खातीपुरा क्षेत्र की डेढ दर्जन काॅलोनियों को मिलेगा बीसलपुर का पानी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 25 सितम्बर 2018, 2:26 PM (IST)

जयपुर। सिविल लाईन विधानसभा क्षेत्र के खातीपुरा क्षेत्र की डेढ दर्जन काॅलोनियों को शीघ्र ही बीसलपुर का पानी उपलब्ध होगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा0 अरूण चतुर्वेदी ने मंगलवार को षिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर खातीपुरा में 7 करोड 50 लाख की लागत से डलने वाली नई पाईप लाईन सहित आदि कार्यो का शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा कि खातीपुरा क्षेत्र में पेयजल की पुरानी समस्या का शीघ्र स्थाई समाधान हो सकेगा। उन्होंने बताया कि वार्ड नं. 27 को भी शीघ्र ही साढे सात करोड रूपए की लागत से नई पाईप लाईन डालने का कार्य शुरू होगा। जिसके टेण्डर हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि वार्ड नं. 27 में भी 7 करोड 50 लाख की लागत से नई पाईप लाईन डालने का कार्य किया जा रहा है। इसी तरह बनीपार्क क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या के स्थाई समाधान हेतु 38 करोड के कार्य पूर्ण कराये गये है तथा सी-स्कीम में पुरानी पाईप लाईनों को बदलने, नई टंकी एवं पानी के दो बडे-बडे स्टोरेज का निर्माण किया जा रहा है। इस कार्य पर 11 करोड 50 लाख रूपए व्यय होंगे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

डाॅ. चतुर्वेदी ने कहा कि सिविल लाईन विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य को बेहतर गति मिली है। सडकाें के बडे स्तर पर कार्य करवाये गए। वहीं कांवटिया अस्तपताल को एसएमएस अस्तपताल से जोडकर अच्छी स्वस्थ सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। साथ ही श्याम नगर, स्वेज फार्म क्षेत्र एवं अन्य वार्डो में डिस्पेन्सरियाॅ भी खोली गई है। जिससे स्थानीय लोगो स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वंचित भूखण्डधारियों को शीघ्र ही उनके घर का पट्टा जारी हो सके इसके भी प्रयास किए जा रहे है।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद चंचल सैनी ने वार्ड में हुए विकास कार्यो की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा0 अरूण चतुर्वेदी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विभिन्न विकास एजेंसियों द्वारा 20 करोड रूपए से अधिक के कार्य करवाये गये।

शिलान्यास समारोह में मण्डल अध्यक्ष रामसिंह, महामंत्री राकेश गुर्जर, उपाध्यक्ष सुरेष शर्मा, पेयजल विभाग के अधिशासी अभियंता सहित खातीपुरा क्षेत्र के गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल