फीफा अवार्ड घोषित, सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने गए लुका मोड्रिक

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 25 सितम्बर 2018, 1:15 PM (IST)

लंदन। क्रोएशिया के फुटबॉल खिलाड़ी लुका मोड्रिक को फीफा के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, लंदन में सोमवार रात को फीफा पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ। स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के 33 वर्षीय मिडफील्डर मोड्रिक ने इस पुरस्कार के लिए अपने पूर्व साथी खिलाड़ी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और इंग्लिश क्लब लीवरपूल के इजिप्टियन खिलाड़ी मोहम्मद सलाह को पछाड़ा है।

मोड्रिक ने अपने क्लब के साथ लगातार तीसरी बार चैम्पियंस लीग खिताब जीता और क्रोएशिया पहली बार इस साल रूस में हुए फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंची। ब्राजील और ओरलेंडो प्राइड की फॉरवर्ड मार्था ने फीफा की सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉल खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल किया। फ्रांस के कोच दिदिएर देसचाम्प्स को सर्वश्रेष्ठ कोच के पुरस्कार से नवाजा गया।

उनकी टीम ने इस साल फीफा विश्व कप का खिताब हासिल किया। बेहतरीन गोल के लिए सलाह को पुस्कस पुरस्कार से नवाजा गया। उन्होंने प्रीमियर लीग में एवर्टन के खिलाफ यह गोल किया था।

‘पॉल पोग्बा को प्रशंसकों ने गलत समझा’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पेरिस। फ्रांस की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच दीदिएर देसचाम्प्स ने कहा कि मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ी पॉल पोग्बा को समझने में प्रशंसकों से गलती हुई है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, देसचाम्प्स ने कहा कि प्रशंसकों के बीच पोग्बा की छवि सही नहीं बनी हुई है। देसचाम्प्स ने कहा, पूरा विश्व और विशेषकर फ्रांस में पोग्बा की जो छवि है, वह उनके सही व्यक्तित्व को नहीं दर्शाती है। यह विचार कि वह थोड़े अलग हैं, यह सही मामला नहीं है।

कोच देसचाम्प्स ने कहा कि उन्होंने मीडिया के साथ संबंधों के बारे में भी पोग्बा से बात की थी। उन्हें लगता है कि पहले पोग्बा की जो भी आलोचना हुई है, वह गलत है और इसी कारण उनके प्रति गलतफहमियां हैं। देसचाम्प्स ने यह भी माना है कि आलोचनाएं इस खेल का हिस्सा हैं। अनुभवी होने के साथ इन आलोचनाओं को झेलने की क्षमता खिलाडिय़ों में आ जाती है। यही उनके साथ हुआ है और कोच को लगता है कि पोग्बा ने थोड़ी इज्जत हासिल कर ली है।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह