विश्व शतरंज ओलंपियाड में दोनों भारतीय टीमों का विजयी आगाज

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 25 सितम्बर 2018, 12:47 PM (IST)

चेन्नई। पांच बार के विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद को आराम देने के बाद भी भारतीय टीम ने जॉर्जिया के बाटुमी में खेले जा रहे 43वें विश्व शतरंज ओलम्पियाड में अल सल्वाडोर को 3.5-0.5 अंकों से मात दी। भारतीय ग्रैंडमास्टर पी. हरिकृष्णा, विदित संतोष गुजराती और बी. अधिबान ने जल्दी-जल्दी अपने मैच समाप्त किए जबकि शशिकरण को मैच ड्रॉ कराने के लिए 52 चाल खेलनी पड़ी।

इसी तरह पांचवी सीड भारतीय महिला टीम ने भी 78वीं सीड न्यूजीलैंड को 4-0 से शिकस्त दी। इस मैच में भारत ने अपनी स्टार खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली को नहीं उतारा था। ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी, इंटरनेशनल मास्टर ईशा कारावाडे और पदमनी राउत ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की।

तानिया सचदेवा को हालांकि जीत के लिए बोर्ड पर ज्यादा समय बिताना पड़ा। वहीं इस चैम्पियनशिप में पहली दृष्टिहीन भारतीय महिला खिलाड़ी वैशाली नरेंद्र सल्वाकर ने अंतरराष्ट्रीय ब्राइले शतरंज संघ (आईबीसीए) टीम से खेलते हुए सिएरा लियोन की खिलाड़ी को हरा दिया। आईबीएसए की टीम ने 4-0 से जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

टेटे : सर्बिया जूनियर एंड कैडेट ओपन में भारतीय खिलाडिय़ों ने जीते 18 पदक

कोवीलोवो (सर्बिया)।
भारत के युवा टेबल टेनिस खिलाडिय़ों ने सर्बिया में आयोजित जूनियर एंड कैटेड ओपन टूर्नामेंट का अंत 18 पदक जीतते हुए किया है। भारतीय खिलाडिय़ों ने टूर्नामेंट के आखिरी दिन रविवार को तीन स्वर्ण, चार रजत और छह कांस्य पदक अपने नाम किए। इससे पहले वह दो रजत, तीन कांस्य पदक अपनी झोली में डाल चुके थे।

भारत ने कैडेट ब्वॉयज टीम और जूनियर गल्र्स टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता तो वहीं कैडेट ब्वॉयज और गल्र्स टीम, कैडेट ब्वॉयज युगल और गल्र्स युगल वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया। भारत ने कैडेट ब्वॉयज एकल वर्ग में कांस्य पदक जीते साथ ही जूनियर ब्वॉयज टीम, जूनियर गल्र्स टीम, कैडेट गल्र्स एकल और कैडेट ब्वॉयज युगल वर्ग में भी कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

जूनियर गल्र्स कैटेगरी में इंडिया-1 टीम में दिव्या चिताले, स्वास्तिका घोष और अनुशा कुटुम्बाले ने सेमीफाइनल में स्लोवाकिया की टीम को 3-0 से मात। इसके बाद फाइनल में सिंगापुर को 3-1 से हरा स्वर्ण पदक जीता। कैडेट ब्वॉयज में भारत ने अपनी दो टीम उतारी थीं। पयास जैन-विश्वा दिनादयालन और दिव्यांश श्रीवास्तव-आदर्श ओम छेत्री की जोड़ी ने क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीता। पयास और विश्वा की जोड़ी ने कैडेट ब्वॉयज युगल में रजत पदक अपने नाम किया।

भारतीय जोड़ी को चीन की जोड़ी ने 3-2 से मात दी। जूनियर ब्वॉयज टीम कैटेगरी में राएगान अलबुक्वेरक्वे, मानुष शाह और अनुकराम जैन की ने कांस्य पदक अपने नाम किया। इन्होंने रजत पदक जीतने वाली बेल्जियम की टीम से कड़ा मुकाबला किया। कैडेज ब्वॉयज एकल में भारतीय खिलाडिय़ों ने चार में से तीन सेमीफाइनलों में अपनी जगह सुनिश्चित की। पयास ने अंतत: स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

वहीं आदर्श और ओम छेत्री ने कांस्य अपने नाम किया। कैडेट गल्र्स एकल वर्ग में भी दो भारतीय ने जगह बनाई लेकिन सिर्फ श्री भास्कर सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। वह सेमीफाइनल में चीन की जेयान ली से हारकर कांस्य पदक ही जीत सकीं। कैडेट गल्र्स युगव वर्ग में अनाराग्य मंजूनाथ और लक्षिता नारांग को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। फाइनल में इस जोड़ी को चीन की जोड़ी से मात खानी पड़ी।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह