‘वे ड्रेसिंग रूम में अपने आत्मविश्वास को मजबूत करने में असफल’

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 24 सितम्बर 2018, 5:34 PM (IST)

दुबई। एशिया कप में भारतीय टीम के खिलाफ मिली दूसरी हार से निराश पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने कहा कि उनकी टीम का आत्मविश्वास अधर में है। वेबसाइट ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, आर्थर ने यह भी कहा कि भारत के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में भी पाकिस्तान की बल्लेबाजी सुधार करने में असफल रही।

उल्लेखनीय है कि भारत ने रविवार रात को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में नौ विकेट से जीत हासिल की। कोच आर्थर ने जहां इस हार के लिए टीम की कमजोर बल्लेबाजी और आत्मविश्वास की कमी को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इससे टीम के खिलाडिय़ों को सीख मिलेगी और वे भविष्य में बेहतर कर पाने में सक्षम होंगे।

आर्थर ने कहा, इस समय पर पाकिस्तान के खिलाडिय़ों का आत्मविश्वास अधर में है। क्रिकेट आत्मविश्वास का खेल है। वे ड्रेसिंग रूम में अपने आत्मविश्वास को मजबूत करने में असफल हैं। हालांकि, यह हार हमें हमारी स्थिति को बता पाने में मदद करेगी। इससे भविष्य में खिलाडिय़ों को और भी बेहतर और मजबूत होने में मदद मिलेगी।

विजय हजारे ट्रॉफी : बारिश के कारण धुले ग्रुप-बी के तीनों मैच

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी में सोमवार को ग्रुप-बी के तीनों मैच बारिश के कारण बिना गेंद फेंके रद्द कर दिए गए। राष्ट्रीय राजधानी के तीन अलग-अलग मैदानों पर ये मैच होने थे, लेकिन बारिश के कारण मैचों की शुरुआत भी नहीं हो सकी। फिरोज शाह कोटला मैदान पर केरल और मध्यप्रदेश का मैच होना था जो बिना गेंद फेंके रद्द कर दिया गया। इस मैच में हालांकि टॉस संभव हो सका था जिसे केरल के कप्तान सचिन बेबी ने जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था।

वहीं पालम-ए मैदान पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश का मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच में टॉस नहीं हो सका। वहीं पालम बी मैदान पर आंध्र प्रदेश और हैदराबाद का मैच भी बारिश के कारण नहीं हो सका। इस मैच में भी टॉस नहीं हो पाया। ग्रुप-बी में दिल्ली की टीम तीन मैचों में से दों में जीत हासिल कर 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर है जबकि केरल ने चार मैचों में दो में जीत हासिल की है और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

वह 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। केरल नेट रन रेट के आधार पर दिल्ली से पीछे है। आंध्रप्रदेश के भी 10 अंक हैं। उसने तीन मैचों में दो में जीत हासिल की है। वह नेट रनरेट के मामले में दिल्ली और केरल दोनों से पीछे है इसलिए तीसरे स्थान पर है।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता