नियंत्रण रेखा पर मुठभेड़ में सैनिक शहीद, 5 आतंकवादी ढेर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 24 सितम्बर 2018, 4:44 PM (IST)

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सोमवार को एक जवान शहीद हो गया और इस दौरान तीन आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए कुल आतंकवादियों की संख्या पांच हो गई है। मुठभेड़ कुपवाड़ा के तंगधार जिले में हुई। दो आतंकवादी रविवार को मारे गए थे।

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, "आज हुई मुठभेड़ में तीन और आतंकवादी मारे गए। अभियान में एक जवान भी शहीद हो गया।" प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ अभी भी जारी है।

रविवार से अभी तक सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया है। रविवार को सुरक्षाबलों ने दो और सोमवार को अभी तक तीन आतंकियों को मार गिराया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस मुठभेड़ में एक सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गया है। मुठभेड़ राज्य के कुपवाड़ा स्थित तंगधार सेक्टर में हुई। शुक्रवार को ही राज्य के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ के दौरान 5 आतंकियों को मार गिराया गया है। इससे पहले गुरुवार को भी एक आंतकी को ढेर किया गया था।

इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को सुरक्षाबलों ने अपना तलाशी अभियान तेज कर दिया था।

आपको बता दें कि जम्मू एवं कश्‍मीर के शोपियां से कुछ दिन पहले आतंकियों ने तीन पुलिसकर्मियों को अगवा कर लिया था और बाद में उनकी हत्‍या कर दी। आतंकियों के खिलाफ मुहिम में जुटे जम्‍मू एवं कश्‍मीर पुलिस के इन तीनों कर्मियों का शव शुक्रवार सुबह बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें - अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली

हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने हाल ही में जम्‍मू एवं कश्‍मीर पुलिस में काम करने वाले कर्मियों को धमकी देते हुए कहा था कि वे सरकारी नौकरी छोड़ दें या मरने के लिए तैयार रहें। इस संबंध में पिछले हफ्ते को एक वीडियो व्‍हाट्स एप पर सर्कुलेट हुआ था।

आतंकी ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर 4 दिनों के भीतर उन्‍होंने इस्‍तीफे नहीं दिए और इसका सबूत इंटरनेट पर अपलोड नहीं किया तो उनकी हत्‍या कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम