मोदी ने किया चीन से 60 किलोमीटर दूर सिक्किम में एयरपोर्ट देश को समर्पित

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 24 सितम्बर 2018, 11:20 AM (IST)

सिक्किम।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि हवाई जहाज पहली बार पहुंचे हैं, रेल कनेक्टिविटी पहली बार पहुंची है, कई जगह बिजली पहली बार पहुंची है, चौड़े नेशनल हाईवे बन रहे हैं, गांव की सडक़ें बन रही हैं, नदियों पर बड़े-बड़े पुल बन रहे हैं। आप अपनी आंखों से देख रहे हैं विकास हो रहा है। इसका परिणाम क्या हुआ ये भी आप सभी अब जमीन पर देख रहे हैं। सिक्किम हो, अरुणाचल प्रदेश हो, मेघालय हो, मणिपुर, नागालैंड, असम, त्रिपुरा हो, नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों में बहुत से काम पहली बार हो रहे हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को सिक्किम का पहला एयरपोर्ट देश को समर्पित किया। यह हवाई उड्डा चीन की सीमा से 60 किलोमीटर दूर है। सिक्किम में एयरपोर्ट खुलने से वहां के व्यापार को तो फायदा मिलेगा ही बल्कि पर्यटन के लिहाज से भी ये काम करेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज सुबह मैंने सिक्किम में बिताई, यहां का उगता सूरज, ठंडी हवा और प्रकृति देखकर मैं भी कैमरे से फोटो निकालने लग गया था। देश में नॉर्थ ईस्ट का अलग ही महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि आज का दिन सिक्किम और देश के लिए बहुत ऐतिहासिक है। मोदी ने कहा कि इस एयरपोर्ट के खुलते ही आज हिंदुस्तान में एयरपोर्ट की संख्या 100 हो गई है।

मोदी ने कहा कि सिक्किम फुटबॉल के साथ-साथ अब क्रिकेट में भी हाथ आजमाने लगे हैं। आपके कप्तान ने सेंचुरी लगाई है वह बधाई के पात्र हैं। इस एयरपोर्ट को उड़ान योजना से जोड़ा गया है, जिससे टिकटों के दाम भी सस्ते होंगे, अगर कोई सफर 1 घंटे तक का है तो उसका टिकट 2500 रुपए तक ही होगा।प्रधानमंत्री ने बताया कि इस एयरपोर्ट को इतने शानदार तरीके से बनाया गया है कि सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हुई थी। पहाड़ों को काटकर, उसके मलबे से खाई को भरा गया और फिर जाकर यहां पर एयरपोर्ट बनाया गया है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


उल्लेख है कि वर्ष 2009 में इस हवाई अड्डे की आधारशिला रखे जाने के करीब नौ साल बाद सिक्किम का यह सपना पूरा हुआ है। इससे भारतीय सेना को मजबूती मिलेगी। यहां भारतीय वायुसेना के लडाकू उतारे जाएंगे। यह हवाई अड्डा गंगटोक से करीब 33 किलोमीटर दूर स्थित है। यह हवाई अड्डा लगभग 201 एकड़ से ज्यादा जमीन में बनाया गया है और समुद्र तल से 4,500 फुट की ऊंचाई पर बसे पाकयोंग गांव के करीब दो किलोमीटर ऊपर एक पहाड़ी की चोटी पर बनाया गया है।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने इस हवाई अड्डे का निर्माण किया है। सिक्किम का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा 124 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में स्थित है। पाकयोंग हवाई अड्डा करीब 605 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है और यह भारत-चीन सीमा से करीब 60 किलोमीटर दूर है।

गौरतलब है कि सिक्किम उन राज्यों में शामिल है जहां पर अधिक मात्रा में पर्यटक जाते हैं, ऐसे में अब सिक्किम का विमान सेवा से जुडऩा काफी लाभदायक हो सकता है, सिर्फ पयर्टन या व्यापार ही नहीं बल्कि अन्य मामलों में भी ये काफी लाभदायक है।

यह भी पढ़े : क्या आपकी लव लाइफ से खुशी काफूर हो चुकी है...!