राफेल को लेकर विपक्ष आक्रामक, इस मामले को कांग्रेस सीवीसी ले जाएगी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 24 सितम्बर 2018, 10:40 AM (IST)

नई दिल्ली। राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ कोई ढिलाई बरतने के मूंड में नहीं है। कांग्रेस इस मद्दे को भरपूर भुनाने का प्रयास कर रही है। वे इसे मुद्दा बनानी चाहती है क्योंकि अगले वर्ष आमचुनाव होने जा रहे हैं। इसी को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है। इसी को ध्यान में रखकर वे आज कांग्रेस इस विषय को लेकर केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के सामने ले जा सकती है कथित भ्रष्टाचार के विषय पर कांग्रेस सीवीसी से इस सौदे की स्वतंत्र जांच कराने की मांग कर सकती है। गत सप्ताह कांग्रेस ने देश के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) से भी मिलकर यह मुद्दा उठा चुके हैं।

कांग्रेस ने कैग से सौदे में कथित अनियमितता पर एक रिपोर्ट तैयार करने और उसे संसद में पेश कि ए जाने की प्रार्थना की थी। कांग्रेस के नेताओं ने बताया था कि पार्टी इसी तरह का अनुरोध करने के साथ ही इस सम्बंध में भ्रष्टाचार का एक मामला दर्ज कराने की मांग करेगी। उल्लेख है कि राफेल विषय पर अपना हमला तेज करते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोपनीयता की शपथ का उल्लंघन किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि समय आ गया है, अब वित्त मंत्री अरूण जेटली और प्रधानमंत्री झूठ बोलना बंद करें। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने सच्चाई सामने लाने के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने पर जोर दिया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे