तेल की कीमतों लगातार वृद्धि जारी, जानिए पेट्रोल और डीजल के भाव

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 23 सितम्बर 2018, 7:16 PM (IST)

नई दिल्ली। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रविवार को पेट्रोल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रविवार को लगातार चौथे दिन वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी की गई। दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ। डीजल की कीमतों में 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई ।

मुंबई में रविवार को पेट्रोल 89.97 रुपये प्रति लीटर और दिल्ली में 82.61 रुपये प्रति लीटर था। कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल का दाम क्रमश: 84.44 रुपये और 85.87 रुपये प्रति लीटर था।

डीजल के दाम में भी रविवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमतें क्रमश: 73.97 रुपये, 75.72 रुपये, 78.53 रुपये और 78.20 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

तेल का दाम चारों महानगरों में दिल्ली में सबसे कम है क्योंकि यहां राज्य सरकार की ओर से लगाए जाने वाला कर कम है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे