उर्मिला मातोंडकर के हिसाब से ऐसी फिल्में बनाना मुश्किल

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 23 सितम्बर 2018, 6:58 PM (IST)

मुंबई। ‘भूत’ और ‘कौन’ जैसी हॉरर फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि तकनीकी रूप से बेहतरीन हॉरर फिल्में बनाना मुश्किल हैं।

उर्मिला ने शनिवार को फिल्म ‘लुप्त’ के गाने ‘भूत हूं मैं’ की रिलीज के दौरान संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह कहा। इस दौरान उनके साथ जावेद जाफरी, करण आनंद, ऋषि कंधारी, मीनाक्षी दीक्षित, निर्देशक प्रभुराज और निर्माता हनवंत खत्री, ललित किरी भी थे।

‘लुप्त’ के निर्माताओं ने वर्ष 2003 की फिल्म ‘भूत’ के लोकप्रिय गाने ‘भूत हूं मैं’ को रिक्रिएट किया है।

इस गाने से जुड़ी हुई अपनी यादों को साझा करते हुए उर्मिला ने कहा,‘‘‘भूत हूं मैं’ एक अद्भुत गाना है और यह आश्चर्यजनक है कि इसे ‘भूत’ के बाद दोबारा बनाया गया है, इसके बाद बहुत-सी हॉरर फिल्म बनी लेकिन कोई भी वो कीर्तिमान स्थापित नहीं कर पाया, जो ‘भूत’ ने किया था।’’


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उनकी आगामी फिल्म ‘लुप्त’ 5 अक्टूबर को रिलीज होगी।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - बॉलीवुड के रहस्य जो आज भी हैं एक पहेली!