सेना प्रमुख ने पाक को दिया करारा जवाब, सर्जिकल स्ट्राइक पर दिया बडा बयान

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 23 सितम्बर 2018, 6:57 PM (IST)

नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत रद्द करने के फैसले की सराहना करारा जवाब दिया है।

जनरल बिपिन रावत ने कहा, ‘आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते।’ वहीं बिपिन रावत ने एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक की तारीफ की। उनसे सवाल पूछा गया कि क्या सेना फिर से सर्जिकल स्ट्राइक करेगी! इस पर उन्होंने कहा, ‘सर्जिकल स्ट्राइक एक सरप्राइज हथियार है। इसे सरप्राइज ही रहने दें।’

हमारी नीति बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं हो सकते...

पाकिस्तान से बातचीत रद्द करने पर बिपिन रावत ने कहा, ‘बातचीत नहीं की जा रही है, क्योंकि हमारी सरकार की नीति यह है कि बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं हो सकते। हमने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया है। सरकार की नीति स्पष्ट है कि पाकिस्तान को ये साबित करना होगा कि वे आतंकवाद को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘वे (पाकिस्तान) कह रहे हैं कि वे अपनी मिट्टी को अन्य देश के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल नहीं होने देंगे। लेकिन हम देख सकते हैं कि आतंकवादी गतिविधियां हो रही हैं और सीमा पार से आतंकवादी आ रहे हैं।’

जनरल रावत ने आगे कहा, ‘केवल सरकार ही तय कर सकती है कि इस तरह के पर्यावरण में बातचीत की जानी चाहिए या नहीं और मुझे लगता है कि सरकार ने सही निर्णय लिया है कि आतंकवाद और शांति वार्ता एक साथ नहीं हो सकती।’

हमारे जवानों के साथ बर्बरता करने वाली पाकिस्तानी सेना पर उन्होंने कहा, ‘वे बर्बरता करते हैं और पाकिस्तान सेना को ऐसा करने के लिए प्रयोग किया जाता है। यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने ऐसा किया है।’

कश्मीर के हालातों के लिए पाक जिम्मेदार....

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कश्मीर के हालातों के लिए पाक जिम्मेदार....
रावत ने कश्मीर के हालातों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, ‘पाकिस्तान कश्मीर में इस प्रकार की परेशानी (हिंसा) जारी रखना चाहता है।

वे चाहते हैं कि इस क्षेत्र में शांति वापस नहीं आए। वे कश्मीर के युवाओं को कट्टरपंथी बनाने की कोशिश कर रहे हैं। पाकिस्तान ने भारत का खून बहाने का फैसला किया है।’

आतंकवादियों और पाक सेना की बर्बरता पर कठोर कार्रवाई करने की जरूरत...

ये भी पढ़ें - क्या आपकी लव लाइफ से खुशी काफूर हो चुकी है...!

आतंकवादियों और पाक सेना की बर्बरता पर कठोर कार्रवाई करने की जरूरत...
इससे एक दिन पहले जनरल रावत ने पाकिस्तानी सेना की बर्बरता पर कहा था, ‘हमें आतंकवादियों और पाकिस्तान सेना की बर्बरता का बदला लेने के लिए कठोर कार्रवाई करने की जरूरत है।

अब उन्हें वैसे ही जवाब देने का समय है, लेकिन उसी प्रकार की बर्बरता का सहारा लिए बिना। मुझे लगता है कि दूसरी तरफ भी ऐसा ही दर्द महसूस होना चाहिए।’

ये भी पढ़ें - क्या आपकी लव लाइफ से खुशी काफूर हो चुकी है...!