गोवा में CM को लेकर शाह ने सुनाया फैसला, पर्रिकर बने रहेंगे मुख्यमंत्री

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 23 सितम्बर 2018, 6:21 PM (IST)

नई दिल्ली। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए ये चर्चा चल रही थी कि उनकी जगह बीजेपी किसी और को मुख्यमंत्री बना सकती है लेकिन इसको लेकर रविवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने फैसला सुना दिया है।

अमित शाह ने स्पष्ट किया कि मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि कैबिनेट फेरबदल की घोषणा जल्द की जाएगी। गौरतलब है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बीमार होने के बाद से राजनीतिक हलचल हो गई थी।

पर्रिकर जब एम्स में भर्ती हुए तब कांग्रेस ने राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। वहीं रविवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘गोवा प्रदेश बीजेपी की कोर टीम के साथ चर्चा कर यह निर्णय लिया गया है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ही गोवा सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे।’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शाह ने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल व विभागों में बदलाव शीघ्र ही किया जाएगा। इस संदर्भ में बीजेपी नेतृत्व ने पार्टी महासचिव (संगठन) रामलाल एवं संयुक्त मंत्री बीएल संतोष को गोवा भेजा था। इन दोनों नेताओं ने पार्टी के विधायकों के साथ सहयोगी दलों के नेताओं से भी चर्चा की थी।

इससे पहले हाल ही में गोवा की बीजेपी सरकार में शामिल फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने कहा था कि वह राज्य में नेतृत्व बदलने की पक्षधर नहीं है लेकिन चाहती है कि बीमार चल रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अन्य मंत्रियों में शक्तियों का बंटवारा कर दें।

जीएफपी अध्यक्ष और राज्य के मंत्री विजय सरदेसाई ने कहा, ‘हमने नेतृत्व बदलने पर कभी जोर नहीं दिया। हम वे हैं जिन्होंने पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनाया और हम हमेशा उनके साथ हैं।’

ये भी पढ़ें - इस लडकी का हर कोई हुआ दीवाना, जानें...

सीएम पर्रिकर पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे हैं और दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। अमेरिका भी इलाज कराने गए थे। गोवा विधानसभा में कांग्रेस 16 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है।

जबकि बीजेपी के पास 14 विधायक हैं और उसे गोवा फारवर्ड पार्टी के तीन और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के तीन विधायकों और एक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक तथा तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है।

ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े