सेना प्रमुख ने किया भारत की पाकिस्तान से बातचीत नहीं करने का समर्थन

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 23 सितम्बर 2018, 4:25 PM (IST)

नई दिल्ली। सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा है कि सरकार की नीति स्पष्ट है कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती है। हमने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया है कि पाकिस्तान को अपने कार्यों से साबित करना होगा कि वे आतंकवाद को बढावा नहीं दे रहे हैं। रावत ने यह बात रविवार को कही। उन्होंने कहा कि वे (पाकिस्तान) कह रहे हैं कि वे अपनी मिट्टी को अन्य राष्ट्र के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल नहीं करने देंगे। लेकिन हम देख सकते हैं कि आतंकवादी गतिविधियां हो रही हैं और सीमा पार से आतंकवादी आ रहे हैं।

सेना प्रमुख ने कहा कि केवल सरकार ही फैसला कर सकती है कि इस तरह के पर्यावरण में बातचीत की जानी चाहिए और मुझे लगता है कि सरकार ने सही निर्णय लिया है कि आतंकवाद और शांति वार्ता एक साथ नहीं हो सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे