पेड की हिफाजत करने के लिए लगाई पुलिस, जाने क्या है मामला

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 23 सितम्बर 2018, 3:30 PM (IST)

वाराणसी। सोशल मीडिया पर इन दिनों यूपी पुलिस को एक पेड की सुरक्षा करने की खबरें वायरल हो रही हैं। उत्तरप्रदेश के काशी नगरी में पुलिस की चौकसी देखते ही बन रही है।

जिला प्रशासन की ओर से वाराणसी पुलिस को एक नया काम सौंपते हुए यहां कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को पीपल के पेड़ की सुरक्षा में लगा दिया गया है। भले ही यूपी पुलिस आम लोगों की सुरक्षा में इतनी मुस्तैद न नजर आती हो, लेकिन इस पेड़ की रखवाली के लिए दो पालियों में बटे चार पुलिस कर्मी हमेशा पहरा देते रहते हैं।

पेड़ की इतनी कड़ी सुरक्षा को लेकर स्थानीय लोग भी काफी हैरान है। पुलिस कर्मियों के अलावा पेड़ की निगरानी के लिए यहां एक सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दरअसल, वाराणसी के अर्दली बाजार में पीपल का एक पुराना पेड़ पूरी तरह सूख गया था। इसके बाद भाजपा विधायक रविंद्र जयसवाल ने यहां दूसरा पीपल का पौधा रोप दिया।

मगर स्थानीय लोगों ने इस बात की शिकायत जिला प्रशासन से कर दी, जिसके चलते पुलिस को पीपल का पेड़ वहां से हटाकर कैंट में स्थानांतरित करना पड़ा।

मामले को तूल पकड़ता देख, यूपी पुलिस ने दोबारा इस पेड़ को उसी जगह रोप दिया।

ये भी पढ़ें - इस मंदिर में प्रवेश करने से डरते है लोग, जानें क्यों!

इस विवाद को बढ़ता देख अब जिला प्रशासन की ओर से पीपल के पेड़ की सुरक्षा में दो शिफ्ट में चार हथियारबंद सिपाहियों को ड्यूटी पर लगाया गया है।

लगभग बारह घंटों की एक पाली में दो सिपाही लगातार पौधे की निगहबानी करते रहते हैं। इन दिनों पीपल के पौधे की सुरक्षा में लगी यूपी पुलिस की चर्चा हर किसी के जुबान पर है।

ये भी पढ़ें - गौर से देखिए इन तस्वीरों को, नजर आएंगे अजीब चेहरे!