स्पेनिश लीग : असेंसिया के गोल से एस्पेनयॉल के खिलाफ जीता रियल

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 23 सितम्बर 2018, 2:21 PM (IST)

मेड्रिड। युवा फॉरवर्ड मार्को असेंसियो के गोल की बदौलत रियल मेड्रिड ने यहां शनिवार को स्पेनिश लीग के पांचवें दौर के मुकाबले में एस्पेनयॉल को 1-0 से हराया। बीबीसी के अनुसार, इस जीत के बाद रियल 13 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। एफसी बार्सिलोना 12 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गया है लेकिन उसने सिर्फ चार मैच खेले हैं।

सैंटियागो बर्नबू स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रियल ने शुरुआत से ही दमदार खेल दिखाया। मेजबान टीम ने पूरे मैच में 65 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा और एस्पेनयॉल के डिफेंस पर लगातार दबाव बनाया। पहला हाफ समाप्त होने से पहले 41वें मिनट में एसेंसियो ने 18 गज के बॉक्स के अंदर से गोल दागकर रियल को बढ़त दिलाई।

मेजबान टीम ने दूसरे हाफ में भी अपने बेहतरीन खेल को जारी रखा। रियल को गोल करने के कई मौके मिले लेकिन मेहमान टीम मैच का दूसरा गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई।

इटेलियन सेरी-ए : पार्मा ने काग्लीयारी को 2-0 से हराया


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पार्मा। हाल ही में शीर्ष डिवीजिन में आए क्लब पार्मा ने शनिवार को इटेलिटन सेरी-ए में काग्लीयारी को स्टाडियो इनियो तारडिनी में खेले गए मैच में 2-0 से हरा दिया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, रोबेटरे इंग्लेसे ने मैच के 20वें मिनट में मेजबान टीम का खाता खोला। वहीं आइवरी कोस्ट के गेर्विंहो ने ब्रेक के दो मिनट बाद दूसरा गोल किया। पार्मा इस समय सात अंकों के साथ सातवें स्थान पर है जबकि काग्लीयारी पांच अंकों के साथ 13वें स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह