चाइना ओपन : फाइनल में चेन यूफेई से भिड़ेंगी कैरोलिना मारिन

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 23 सितम्बर 2018, 11:54 AM (IST)

चांगझाऊ (चीन)। रियो ओलम्पिक विजेता स्पेन की कैरोलिना मारिन और मेजबान देश की चेन यूफेई रविवार को चाइना ओपन के महिला एकल वर्ग के फाइनल में आमने-सामने होंगी। दोनों खिलाडिय़ों ने शनिवार को अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में काफी मशक्कत के बाद जीत हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया है।

पहले सेमीफाइनल में चीन की यूफेई ने जापान की आकाने यामागुची को 21-14, 15-21, 21-14 से मात दी। यूफेई ने पहला गेम जीतने के बाद दूसरा गेम गंवा दिया। वे तीसरे गेम में फिर से वापसी करने में सफल रहीं। यह मैच एक घंटे तक चला। वहीं महिला एकल वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में मारिन ने भी जापानी बाधा पार की।

मारिन ने नोजोमी ओकुहारा को एक घंटे पांच मिनट तक चले मैच में 15-21, 21-12, 21-13 से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया। मारिन ने पहला गेम गंवाने के बाद अगले दोनों गेम जीत मैच अपने नाम किया।

फाइनल में मोमोटा का सामना एंथोनी से


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

चांगझाऊ। जापान के बैडमिंटन खिलाड़ी केंटो मोमोटा ने शनिवार को चाइना ओपन के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में चीन के शी यूकी को परास्त कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मोमोटा ने यूकी को पुरुष एकल वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में 21-10, 21-17 से मात दी।

मोमोटा को इस मैच को जीतने में 40 मिनट का समय लगा। फाइनल में उनका सामना इंडोनेशिया के एंथोनी सिनीसुका गिंटिंग से होगा जिन्होंने चीनी ताइपे के चाऊ टिएन चेन को कड़े मुकाबले में 12-21, 21-17, 21-15 से मात दी। यह मैच एक घंटे आठ मिनट तक चला।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह