राज्यपाल और मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 22 सितम्बर 2018, 11:42 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य और मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ 23 सितंबर को दोपहर 12 बजे कल्पना चावला राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, करनाल में किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज करेंगे। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस योजना का शुभारम्भ रांची से करेंगे।
इस अवसर पर कल्पना चावला राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, करनाल के निदेशक डॉ. सुरेन्द्र कश्यप, करनाल के उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, आयुष्मान भारत-हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण मिशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. साकेत कुमार, एनएचएम की हरियाणा मिशन निदेशक व स्वास्थ्य सचिव अमनीत पी कुमार, चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा और स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रूपराम जोवल भी उपस्थित होंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे