J&K : सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 22 सितम्बर 2018, 6:30 PM (IST)

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस ने कहा, "सेना के चौकन्ने जवानों ने शनिवार को तंगधार सेक्टर में एलओसी के समीप भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह को देखा।" पुलिस के अनुसार, "चुनौती दिए जाने के बाद, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों तरफ से अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।"

गौरतलब है कि शुक्रवार को कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना को एक बडी कामयाबी मिली। सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया। इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने अपना तलाशी अभियान तेज कर दिया था। सूचना मिली की बांदीपुोरा के क्षेत्र में कुछ आतंकवादी छुपे हुए थे। सेना ने आतंकवादियों को सरेंडर करने को कहा। वहां से आतंकवादियों ने गोलिया चलाना प्रारंभ कर दिया।

आपको बताते जाए कि घाटी के अंदर आतंकी लगातार माहौल बिगाडने के प्रयास कर रहे हैं। दूसरी ओर से सीमा पर पाकिस्तान लगातार सीज फायर कर रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे