इंडीज के खिलाफ ये करेंगे कप्तानी, बोर्ड अध्यक्ष एकादश घोषित

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 22 सितम्बर 2018, 12:00 PM (IST)

नई दिल्ली। दाएं हाथ के बल्लेबाज करुण नायर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश की कप्तानी करेंगे। यह मैच वड़ोदरा में 29 सितंबर से शुरू होगा इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में तिहरा शतक जमा चुके नायर के अलावा इस टीम में हाल ही में टेस्ट पदार्पण करने वाले बल्लेबाज हनुमा विहारी व पृथ्वी शॉ को भी चुना गया है।

वहीं केरल के स्पिन गेंदबाज जलज सक्सेना को भी चयनकर्ताओं ने मौका दिया है। टीम में बासिल थंपी, ईशान पोरेल, सौरभ कुमार और आवेश खान का नाम भी शामिल है। इस मैच के बाद भारतीय टीम राजकोट में चार से आठ अक्टूबर के बीच मैच खेलेगी जबकि दूसरा मैच हैदराबाद में 12 से 16 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।

बोर्ड अध्यक्ष एकादश :
करुण नायर (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर, अंकित बावने, ईशान किशन (विकेटकीपर), जलज सक्सेना, सौरभ कुमार, बासिल थंपी, आवेश खान, के. विग्नेश, ईशान पोरेल।

...कि तभी बारिश आ गई और मैच रोक दिया गया


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कोलंबो। भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच शुक्रवार को यहां कोल्ट्स क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर खेला गया दूसरा टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका ने 7.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर 49 रन बनाए ही थे कि तभी बारिश आ गई और मैच रोक दिया गया।

इसके बाद मैच होने की स्थिति बनता न देख अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला किया। मैच जब रुका तब दिलानी मानोडारा ने 15 और एहशानी लोकुसूरियागे एक रन बनाकर खेल रही थीं। बारिश आने से पहले श्रीलंका ने कप्तान चमारी अटापट्टू (21), यसोदा मेंडिस (1) और कविशा दिलहारी (3) के विकेट खो दिए थे। यह तीनों विकेट दीप्ति शर्मा, पूनम यादव और अरूंधति रेड्डी ने लिए।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता