चाइना ओपन : सिंधु व श्रीकांत का सफर क्वार्टर फाइनल में थमा

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 22 सितम्बर 2018, 11:15 AM (IST)

चांग्झू (चीन)। भारत की अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और किदांबी श्रीकांत को यहां जारी चाइना ओपन टूर्नामेंट में गुरुवार को अपने-अपने मुकाबलों में असफलता हाथ लगी। सिंधु और श्रीकांत क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में मिली हार के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनके साथ ही चाइना ओपन में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई है।

सबसे अहम बात यह है कि सिंधु और श्रीकांत दोनों की दूसरे चाइना ओपन खिताब के लिए संघर्ष कर रहे थे और दोनों को ही निराशा हाथ लगी। वल्र्ड नम्बर-3 सिंधु को चीन ओपन के महिला एकल वर्ग में गुरुवार को निराशा हाथ लगी। इस हार के कारण सिंधु दूसरी बार चीन ओपन खिताब जीतने से चूक गईं। उन्होंने 2016 में इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था।

सिंधु को महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीन की चेन युफेई ने मात दी। वल्र्ड नम्बर-6 युफेई ने 51 मिनटों तक चले मुकाबले में रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु को 21-11, 11-21, 21-15 से मात देकर सेमीफाइनल में कदम रखा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वल्र्ड नंबर-8 श्रीकांत को पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जापान के वल्र्ड नंबर-2 केंटो मोमोटा से हार मिली। मोमोटा ने उन्हें 28 मिनट में सीधे गेमों में 21-9, 21-11 से मात दी। श्रीकांत भारत के पहले ऐसे पुरुष खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस खिताब को जीता है। उन्होंने 2014 में चीन ओपन टूर्नामेंट अपने नाम किया था। हालांकि, वह दूसरी बार इसे जीत नहीं पाए।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता