फल्गु मेला 25 से, प्लास्टिक व थर्मोकोल के उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 सितम्बर 2018, 9:10 PM (IST)

कैथल। अंतरराष्ट्रीय फल्गु मेला की तैयारियों को गंभीरता से पूर्ण करने को लेकर उपायुक्त धर्मवीर सिंह ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि तथा 25 सितंबर से 8 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले मेले को सफल बनाएं।


इस मेले में प्लास्टिक व थर्मोकोल के उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा मेला क्षेत्र में अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों को प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उपायुक्त धर्मवीर सिंह लघु सचिवालय स्थित कांफ्रैंस हॉल में फल्गु मेला की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष योजना बनाई जाए। 24 घंटे पीसीआर मेला क्षेत्र में तैनात की जाए। मेला क्षेत्र में लगने वाले खाद्य उत्पादों के स्टालों को सड़कों से दूर रखा जाए, ताकि जाम जैसी स्थिति न बनें। उन्होंने सरपंच को गांव में मेला क्षेत्र में अवैध रूप से वाहन खड़ा न करने बारे मुनियादी करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि मेला की अवधि के दौरान गांव व संपूर्ण मेला क्षेत्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

उपायुक्त ने कहा कि आपदा प्रबंधन के जरूरी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा पर्याप्त संख्या में नाव, लाईफ जैकेट तथा गोताखोरों के प्रबंध किए जाएं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि राजकीय उच्च विद्यालय परिसर की मिट्टी से भरवाया जाए, ताकि इसमें पानी खड़ा न हो और कोई विद्यार्थी बीमार न हो। उन्होंने पंचायती राज विभाग द्वारा पवित्र तीर्थ स्थल पर करवाए जा रहे निर्माण कार्य की भी समीक्षा की।

यह भी पढ़े : इस लडकी का हर कोई हुआ दीवाना, जानें...