राजस्थान में लोगों की जेब पर भारी पड़ने लगी है ये हड़ताल

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 सितम्बर 2018, 7:59 PM (IST)

जयपुर/बूंदी। रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रही। इस कारण पूरे प्रदेश में रोडवेज बसों का संचालन ठप रहा। इस हड़ताल के कारण यात्रियों कोे भारी परेशानियों का सामना करना पड़़ रहा है। यात्रियों को लोक परिवहन बसों, निजी वाहनों या ट्रेन पर ही निर्भर होना पड़ रहा है। निजी वाहन चालक इस मौके का पूरा फायदा उठा रहे हैं और यात्रियों की जेब ढीली करने में लगे हैं। उधर बूंदी जिले में विशेष रूप से अजमेर, दिल्ली, इंदौर, उदयपुर, भोपाल, श्योपुर, बारां, झालावाड़ से माधोपुर की ओर यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसका बड़ा कारण यह भी है कि ट्रेन से सफर करने के लिए आमजन को मजबूर होकर कोटा रेलवे स्टेशन तक जाना पड़ता है।

आपको बता दें कि सड़कों पर वैकल्पिक व्यवस्था के लिए भले ही लोक परिवहन की बसें चल रही हैं, लेकिन उनके शेड्यूल के बारे में आमजन को जानकारी नहीं होने से उनका भी लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। कुल मिलाकर सरकार और रोडवेज कर्मियों के बीच चल रही रस्साकशी में आम जनता की जेब ढीली हो रही है। साथ ही साथ भारी परेशानियों के साथ ही लोग यात्रा कर पा रहे हैं।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उधर हड़ताली कर्मचारियों के समूह ने पांचवें दिन भी बूंदी बस स्टैंड परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। अशोक सक्सेना, जाकिर हुसैन, मिर्जा बैग, विजय सिंह नरूका, हबीब खान, बक्शीश सिंह, राम सिंह, दलजीत, नवल किशोर, राजेश मीणा, रामपाल वर्मा सहित कई नियमित कर्मचारी और सेवानिवृत्त लोग प्रदर्शन में शामिल रहे। उनका कहना था कि सरकार ने अब हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो आगे आंदोलन में तेजी लाई जाएगी।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम