अब किसानों का बचेगा समय व धन... आखिर कैसे, यहां पढ़ें

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 सितम्बर 2018, 7:26 PM (IST)

जयपुर। सरकार ने जहां उत्पादन वहां विपणन के सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में सात नई मंडियों का गठन किया है। कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने बताया कि ये मंडियां बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना तथा चौहटन, भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा, झालावाड़ जिले के डग, भरतपुर जिले के कुम्हेर, प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट और अरनोद में खोली गई हैं।
उन्होंने बताया कि इन मंडियों के खुलने से इन इलाकों के किसानों को अपनी उपज को नजदीकी स्थान पर बेचने की सुविधा मिलेगी। साथ ही इन जगहों पर बड़े स्तर पर रोजगारों का भी सृजन होगा। उल्लेखनीय है कि इन मंडियों को खोलने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बजट में घोषणा की थी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे