शिकायतों की त्वरित सुनवाई और निपटान के लिए वरदान साबित हो रही है सीएम विंडो

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 सितम्बर 2018, 5:28 PM (IST)

चण्डीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा लोगों की शिकायतों की त्वरित सुनवाई व उनके निपटान के लिए आरम्भ की गई सीएम विण्डो वरदान साबित हो रही है। चण्डीगढ़ की बजाए जिला लघु सचिवालयों से अपनी शिकायतें सीधा मुख्यमंत्री के पास पहुंचाते है जिनकी नियमित समीक्षा मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. राकेश गुप्ता द्वारा की जाती है और इसका फीडबैक मुख्यमंत्री के पास दिया जाता है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 27 सितम्बर, 2018 को बाद दोपहर 2:00 बजे उद्योग/एचएसआईआईडीसी, शहरी स्थानीय निकाय, कृषि , विकास एवं पंचायत विभागों से सम्बन्धित शिकायतों की समीक्षा बैठक, सेक्टर-3 स्थित हरियाणा निवास में की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे