चार इंजन गियरबॉक्स विकल्पों में उपलब्ध है रैपिड ओनिक्स संस्करण

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 सितम्बर 2018, 5:19 PM (IST)

नई दिल्ली। स्कोडा ऑटो इंडिया ने गुरुवार को भारतीय बाजार में स्कोडा रैपिड का ओनिक्स संस्करण लांच किया, जिसकी कीमत 9.75 लाख रुपये से शुरू होती है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस स्पेशल एडीशन में 16 इंच के अलॉय व्हील्स, काले विंग मिर्रस और ग्रिल, बूट और साइड मोल्डिंग पर ब्लैक फिनिश दी गई है। इसके साथ ही इसमें ब्लैक इंसर्ट के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप दिया गया है। स्कोडा रैपिड ओनिक्स दो रंगों - ब्लू और व्हाइट में उपलब्ध है।

बयान में कहा गया कि स्कोडा रैपिड ओनिक्स में हल्के भूरे रंग के इंटीरियर्स के साथ स्टैंडर्ड टचस्क्रीन सिस्टम दी गई है, जो स्मार्टलिंक फीचर से लैस है। टचस्क्रीन के कंट्रोल्स स्टीयरिंग व्हील पर भी दिए गए हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रैपिड ओनिक्स संस्करण चार इंजन-गियरबॉक्स विकल्पों में उपलब्ध है। इसके 1.6 लीटर पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट की कीमत 9.75 रुपये से शुरू होती है, 1.6 लीटर पेट्रोल-ऑटोमेटिक वर्शन की कीमत 10.99 लाख रुपये, डीजल-मैनुअल वेरिएंट की कीमत 11.58 लाख रुपये तथा डीजल-ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 12.73 लाख रुपये से शुरू होती है।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने