एसपी ने पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू के पति की गिरफ्तारी के दिए आदेश

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 सितम्बर 2018, 4:42 PM (IST)

पटना। बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। बेगूसराय पुलिस अधीक्षक ने उनके घर से 50 जिंदा कारतूस मिलने के मामले में पूर्व मंत्री के पति गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रेश्वर वर्मा पर मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ सम्बंध होने के आरोप लगे थे। इसी मामले में पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति के घर सीबीआई छापे के दौरान 50 जिंदा कारतूस मिले थे।इसके बाद मंजू वर्मा और उनके पति के खिलाफ आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज हुआ था।

सीबीआई बीते महीने 17 अगस्त को वर्मा के पटना स्थित आवास और उनके बेगूसराय स्थित ससुराल समेत राज्य के चार जिलों में उनके करीब 12 ठिकानों पर छापे मारे गए थे। चेरिया बरियारपुर थाना प्रभारी रंजीत कुमार रजक ने बताया कि छापे के दौरान वर्मा के अर्जुन टोला स्थित ससुराल पक्ष के घर से 50 कारतूस मिलने के बाद उनके और पति चंद्रशेखर के खिलाफ 19 अगस्त को मामला दर्ज करा दिया था। उल्लेख है कि विपक्ष के चौतरफा हमले से घिरी नीतीश सरकार में समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड सामने आने के बाद इस्तीफा देना पडा था। चंद्रेश्वर वर्मा ने मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से जनवरी से जून के बीच 17 बार बात करने की बात सामने आई थी। ठाकुर ने भी सम्बंध होना स्वीकार कर लिया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे