रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा, अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 सितम्बर 2018, 4:18 PM (IST)

मेरठ। रेलवे भर्ती परीक्षा के मद्देनजर रेलवे ने परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रेलवे में सहायक लोको पायलट और तकनीशियन पद के लिए परीक्षा होनी है। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए ट्रेन चलाई जाएगी। स्पेशल ट्रेन का संचालन 22 से 29 सितंबर के बीच नियमित रूप से होगा। इस बीच 28 सितंबर को ट्रेन नहीं चलेगी। गया से जबलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन इलाहाबाद छिवकी के रास्ते होगा।

इस बार रेलवे ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए इस बार अभ्यर्थियों को सेंटर तक पहुंचने के लिए लंबा सफर करना पड़ रहा है। दरअसल रेलवे ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा भले ही ऑनलाइन हो लेकिन इस परीक्षा में शामिल होने के लिए हजारों अभ्यर्थियों को अधिकतम 600 किलोमीटर का सफर करना पड़ रहा है। परीक्षा के लिए आए 1.97 करोड़ आवेदन के चलते रेलवे भर्ती बोर्ड को कई अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र दूसरे शहरों में बनाने पड़े हैं।

नौ सितंबर से ही आरआरबी इलाहाबाद समेत देश के सभी भर्ती बोर्ड कार्यालय की वेबसाइट के माध्यम से अभ्यर्थियों को इस बात की जानकारी मिलनी शुरू हो गई थी कि उनकी परीक्षा कब और किस शहर में हो रही है। परीक्षा 17 सितंबर से 14 दिसंबर के मध्य कुल 49 दिवसों में होनी है। पिछले माह असिस्टेंट लोको पॉयलट (एएलपी) और तक्नीशियन के विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षा के लिए कई भर्ती बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों के सेंटर दूसरे राज्यों में भेज दिए गए थे। इलाहाबाद के तमाम अभ्यर्थियों के तब हिमाचल प्रदेश के सोलन, पंजाब के भटिंडा, जालंधर आदि शहरों में परीक्षा केंद्र बना दिए गए थे।

इससे अभ्यर्थियों को एक हजार से लेकर लगभग दो हजार किमी तक का सफर करना पड़ा था। इस बार भी परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी हैं। हालांकि उन्हें बोर्ड की ओर से थोड़ी राहत दी गई है। बोर्ड का दावा है कि इस बार महज दस से 15 फीसदी अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र अधिकतम 600 किलोमीटर तक वाले परीक्षा केंद्रों में बनाया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे