अमेरिका ने किया स्वागत, भारत-पाक के विदेश मंत्री न्यूयार्क में मिलेंगे आज

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 सितम्बर 2018, 10:36 AM (IST)

नई दिल्ली। अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच संभावित होने वाली मुलाकात का स्वागत किया है । यह मुलाकात न्यूयार्क में होगी। भारत ने भी पाकिस्तान के उस प्रस्ताव को स्वीकार लिया है जिसमें दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच यूएन जनरल असेंबली के सेशन के दौरान मुलाकात करने का आग्रह किया था। स्टेट डिपार्टमेंट की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने बताया कि हमें इसकी (भारत-पाक नेताओं के मुलाकात की) सूचना मिली है। हमें लगता है कि ये दोनों देशों की जनता के लिए अच्छी खबर है। दोनों देश साथ बैठकर अपनी समस्याओं पर चर्चा करेंगे।

उन्होंने भारत-पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की ओर से एक दूसरे को लिखी गई पत्रों को स्वागत किया। नोर्ट ने बताया कि हमने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और पीएम मोदी के बीच सकारात्मक संदेश के आदान-प्रदान की बात करना अच्छा है। हम यह उम्मीद लगा सकते हैं कि बातचीत करने से दोनों देशों के बीच रिश्तों में परिवर्तन आएगा और भविष्य में दोनों देशों के बेहतर द्विपक्षीय संबंध होंगे।अमेरिका ने हमेशा से भारत-पाक बातचीत का स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि दोनों देशों के बीच बातचीत की गति इस बात पर निर्भर करेगा कि सत्ता की चाबी किसके पास है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे