दिव्यांग व्यक्तियों काे यूडीआईडी कार्ड दिलाएगा सुविधाओं का लाभ

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 20 सितम्बर 2018, 4:16 PM (IST)

पंचकूला। भारत सरकार द्वारा दिव्यांग जनों के लिए बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं। इसके मद्देनजर देश में 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग व्यक्तियों के लिए एक युनिक आईडी पहचान पत्र बनाया जा रहा है। इस पहचान पत्र में दिव्यांग व्यक्तियों की पूरी जानकारी शामिल की जाएगी। यह ऐसा पहचान पत्र होगा, जिसमें दिव्यांग व्यक्तियों को सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा।

उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि जिला में लगभग 3 हजार लाभार्थियों ने अपने यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है, जिसमें से 2 हजार 147 से अधिक लाभार्थियों के कार्ड बन चुके हैं। यह कार्ड जल्दी ही उन्हें प्राप्त हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांग व्यक्तियों ने अभी तक यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन नहीं किया वे सभी व्यक्ति शीघ्र ही अपने यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए अपने दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की फोटो प्रति व एक पासपोर्ट साईज फोटो वेबसाईट swavlambancard.gov.in पर आवेदन करें। इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए डीसी कार्यालय नई बिल्डिंग पहली मंजिल, कमरा नंबर 13 कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी से संपर्क करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे