शहीद के बेटे मोहित ने कहा- पाकिस्तान पर एक्शन ले सरकार, उठाए ये सवाल

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 20 सितम्बर 2018, 1:04 PM (IST)

सोनीपत। बीएसएफ के शहीद हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र सिंह के बेटे मोहित ने पिता की शहादत पर सरकार से ऐक्शन लेने की बात कही है। उन्होंने कहा- 'हमारे लिए यह गर्व का विषय है। हर किसी को तिरंगे में अंतिम विदाई नहीं मिलती। लेकिन, हम सिर्फ गर्व करके ही नहीं रह सकते। हमें आज गर्व है, कल फिर कोई शहीद होगा और फिर गर्व होगा। हम सरकार से ऐक्शन की मांग करते हैं।'

यही नहीं शहीद हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र सिंह के बेटे मोहित ने सैनिकों के प्रति सरकार के रवैये को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, 'आज हमें गर्व है, लेकिन 2 से 3 दिन बाद क्या होगा, जब हमें कोई सहायता नहीं मिलेगी? मैं और मेरा भाई बेरोजगार हैं। मेरे पिता परिवार के अकेले कमाऊ सदस्य थे और देश की सेवा करते हुए चले गए। मैं चाहता हूं कि अथॉरिटी हमें वे चीजें मुहैया कराए, जिनकी हमें जरूरत है।'

भारत माता के जयकारों के बीच शहीद नरेंद्रसिंह को दी अंतिम विदाई

इससे पहले बुधवार शाम को भारत ने सैन्य अभियान निदेशालय स्तर की वार्ता के दौरान बीएसएफ जवान की हत्या को लेकर पाकिस्तान के समक्ष विरोध दर्ज कराया। सेना के सूत्रों ने कहा, 'बातचीत के दौरान भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवान को निशाना बनाकर किए गए संघर्षविराम उल्लंघन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।'





ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे