रोहित ने कोहली के साथ की थी ये साझेदारी, लेकिन...ये हैं टॉप-5

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 सितम्बर 2018, 4:21 PM (IST)

नई दिल्ली। क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट का मुकाबलो हो, उसमें साझेदारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। बड़ी भागीदारी के दम पर टीम की जीत की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। एशिया कप में आज चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला है। वे दो बार और इस टूर्नामेंट में आमने-सामने हो सकते हैं। ऐसे में इन मुकाबलों में भी साझेदारी खास भूमिका निभाएगी।

भारतीय टीम की कमान इस समय रोहित शर्मा के हाथों में है। उन्होंने विराट कोहली के साथ 18 मार्च 2012 को ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी की थी। हालांकि यह साझेदारी टॉप-10 में नहीं है और इसका 11वां नंबर है। भारत ने यह मैच 13 गेंदों पहले 6 विकेट से जीता था।

अब हम देखेंगे भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे मुकाबलों में 5 सबसे बड़ी साझेदारियां :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सचिन तेंदुलकर-नवजोत सिंह सिद्धू (भारत)

कब : 15 अप्रैल 1996
कहां : शारजाह
विकेट : दूसरा
साझेदारी : 231 रन
नतीजा :

सईद अनवर-एजाज अहमद (पाकिस्तान)

कब : 18 जनवरी 1998
कहां : ढाका
विकेट : तीसरा
साझेदारी : 230 रन
नतीजा : भारत 28 रन से जीता

मोहम्मद हफीज-नासिर जमशेद (पाकिस्तान)

कब : 18 मार्च 2012
कहां : ढाका
विकेट : पहला
साझेदारी : 224 रन
नतीजा : भारत 1 गेंद पहले 3 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह

शोएब मलिक-मोहम्मद यूसुफ (पाकिस्तान)

कब : 26 सितंबर 2009
कहां : सेंचुरियन
विकेट : चौथा
साझेदारी : 206 रन
नतीजा : पाकिस्तान 54 रन से जीता

मोहसिन खान-जहीर अब्बास (पाकिस्तान)

कब : 17 दिसंबर 1982
कहां : मुल्तान
विकेट : दूसरा
साझेदारी : 205 रन
नतीजा : पाकिस्तान 37 रन से जीता

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता